बलात्कार के मामले में विधायक की गिरफ्तारी की मांग, मंत्री के घर का घेराव करने की कोशिश, हिरासत में पहुंचे कई नेता | Akali leaders detained in an attempt to cordon off Punjab minister's house

बलात्कार के मामले में विधायक की गिरफ्तारी की मांग, मंत्री के घर का घेराव करने की कोशिश, हिरासत में पहुंचे कई नेता

बलात्कार के मामले में विधायक की गिरफ्तारी की मांग, मंत्री के घर का घेराव करने की कोशिश, हिरासत में पहुंचे कई नेता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : July 14, 2021/11:03 am IST

लुधियाना, 14 जुलाई (भाषा) पंजाब सरकार के मंत्री भारत भूषण आशु के घर का घेराव करने का प्रयास करने पर पुलिस ने बुधवार को विपक्षी शिरोमणि अकाली दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया । प्रदर्शनकारी बलात्कार के एक मामले में लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सोमवार को विधायक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था और अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। वरिष्ठ अकाली नेता हरीश राय ढांडा ने मंत्री पर बैंस को बचाने का आरोप लगाया । प्रदर्शनकारियों में महिलायें भी शामिल थीं। उन्होंने आतम नगर के विधायक के खिलाफ नारेबाजी की तथा उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान मंत्री चंडीगढ़ में थे ।

read more: मशहूर एक्ट्रेस का ऐसा हाल! इलाज के लिए पैसे नहीं…घरवालों ने भी छोड़ा साथ, 50 से अधिक फिल्मों में किया अभिनय

प्रदर्शन के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और प्रदर्शनकारियों को मॉडल ग्राम स्थित मंत्री के आवास की तरफ जाने से रोकने के लिये सड़कों पर बैरिकेड लगाये गये थे । पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया क्योंकि वे मंत्री के आवास का घेराव करने का प्रयास कर रहे थे । एक अदालत के आदेश पर बैंस एवं छह अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Punjab: Shiromani Akali Dal (SAD) workers protest outside the residence of state minister Bharat Bhushan in Ludhiana, demanding the arrest of Lok Insaf Party (LIP) MLA Simranjit Singh Bains, in an alleged rape case. <a href=”https://t.co/VV602eXnsd”>pic.twitter.com/VV602eXnsd</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1415215041717018626?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 14, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

read more: Modi cabinet latest updates 2021 : 1 जुलाई से सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिलेगा 28% महंगाई भत्ता, देश में 12,000 आयुष हेल्थ-वेलनेस सेंटर की स्थापना

बैंस के खिलाफ लगाए गए आरोप में 44 साल की महिला ने कहा है कि बैंस ने उसे आर्थिक सहायता देने के लिये अपने कार्यालय में कई बार उसका कथित बलात्कार किया है । बैंस ने महिला के इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

 

 
Flowers