UPSC success story: दो कमरों का घर और सरकारी स्कूल से पढ़ाई, आज चारों भाई-बहन IAS-IPS

UPSC success story: आप शायद ही ऐसे परिवार की कल्पना किए होंगे जिसमें चार सगे भाई-बहन आईएएस-आईपीएस हों।

UPSC success story: दो कमरों का घर और सरकारी स्कूल से पढ़ाई, आज चारों भाई-बहन IAS-IPS

UPSC success story

Modified Date: November 1, 2023 / 03:10 pm IST
Published Date: November 1, 2023 3:10 pm IST

UPSC success story: किसी परिवार से एक व्यक्ति भी आईएएस, आईपीएस या पीसीएस अधिकारी बन जाता है तो पूरे क्षेत्र में वह परिवार चर्चा का विषय बन जाता है। परिवार के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि होती है। आज हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें से सभी चार भाई बहन आईएएस और आईपीएस अधिकारी हैं।

Read more: Bijapur Bjp Congress Candidate 2023: भाजपा के इस उम्मीदवार से होगा कांग्रेस प्रत्याशी का मुकाबला, रह चुके हैं पूर्व मंत्री

आप शायद ही ऐसे परिवार की कल्पना किए होंगे जिसमें चार सगे भाई-बहन आईएएस-आईपीएस हों। लेकिन हकीकत में ऐसा है। उत्तर प्रदेश में एक परिवार ऐसा है जिसमें रहने वाले चारों भाई-बहन अधिकारी हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक मिश्रा परिवार हुआ करता है, जिसके मुखिया अनिल मिश्रा पत्नी के साथ दो कमरों के घर में रहा करते थे।

 ⁠

उनके चार बच्चे-दो बेटे और दो बेटियां हैं जिनके नाम हैं योगेश, लोकेश, माधवी और छमा मिश्रा। अनिल मिश्रा ग्रामीण बैंक में मैनेजर थे। हमेशा से ही उनकी इच्छा थी कि चारो बच्चे बड़े होकर अफसर बने और नाम रोशन करें। इसलिए उन्होंने शुरू से ही बच्चों को खूब मेहनत से पढ़ाया। बच्चे भी पढ़ाई में होशियार थे।

सबसे पहले बड़े बेटे योगेश ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। इसके बाद धीरे-धीरे सभी ने बड़े भाई की राह पर चलना सही समझा और तैयारी में जुट गए। सबसे पहले योगेश का ही सेलेक्शन भी हुआ। वह 2013 में आईएएस बने। इसके बाद बाकी के तीन भाई-बहनों को हौसला आया और उन्होंने और मेहनत से तैयारी शुरू की। अगले ही साल यानी 2014 में माधवी का सेलेक्शन हुआ। उनकी ऑल इंडिया 62 रैंक आई। माधवी योगेश के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

Read more: Jabalpur-uttar Assembly Elections 2023: सीएम शिवराज के प्यार की झप्पी से माने कमलेश… इस आश्वासन से टला बीजेपी पर छाया संकट 

UPSC success story: इसके बाद दूसरे भाई लोकेश ने साल 2015 में 44वीं रैंक के साथ कामयाबी हासिल की और आईएएस बने। लोकेश ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग किया है। लोकेश ने तो ऑप्शनल सब्जेक्ट में सोशियोलॉजी ही रखा था जो कि उनके भाई योगेश का भी सब्जेक्ट था। चारो भाई-बहनों में सबसे छोटी क्षमा मिश्रा ने भी साल 2015 में यूपीएससी क्रैक की। उनकी 172 रैंक आई। इस तरह वह आईपीएस बनीं। तीन साल के भीतर चारो भाई-बहन आईएएस-आईपीएस बन गए।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में