सब ठीक चल रहा, उम्मीद है कि मामला सुलझ जाएगा : पीएमके संस्थापक एस. रामदास

सब ठीक चल रहा, उम्मीद है कि मामला सुलझ जाएगा : पीएमके संस्थापक एस. रामदास

सब ठीक चल रहा, उम्मीद है कि मामला सुलझ जाएगा : पीएमके संस्थापक एस. रामदास
Modified Date: June 9, 2025 / 06:12 pm IST
Published Date: June 9, 2025 6:12 pm IST

चेन्नई, नौ जून (भाषा) पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) संस्थापक डॉ. एस रामदास ने अपने बेटे डॉ. अंबुमणि रामदास के साथ नेतृत्व को लेकर खींचतान के बीच सोमवार को कहा कि सब ठीक चल रहा है और उम्मीद है कि मामला सुलझ जाएगा।

एस रामदास (85) ने यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए एक अस्पष्ट टिप्पणी में यह भी कहा कि वह मीडिया को ‘‘अलविदा कह रहे हैं।’’

मीडिया जहां यह जानने के लिए उत्सुक है कि पीएमके में क्या हो रहा है, वहीं उन्होंने कहा कि वह पत्रकारों को वह नहीं बता सकते जो वे जानना चाहते हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘सब ठीक चल रहा है। इसलिए समाधान निकलेगा। और जब ऐसा होगा, तो आप इससे अनजान नहीं रहेंगे। वह समाधान इस पार्टी और देश के लिए अच्छा रहेगा।’’

पीएमके संस्थापक ने कहा, ‘‘तब तक धैर्य रखने का अनुरोध करते हुए मैं आपसे विदा लेता हूं।’’

उन्होंने दोबारा कहा, ‘‘मैं आपसे विदा लेता हूं।’’

भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर अपनी पूर्व की टिप्पणियों और अपने रुख पर कायम रहने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अभी कुछ नहीं कह सकते।

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उनके रिश्तेदार और मार्गदर्शक की तरह हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके कल्याण और प्रगति के लिए कुछ भी करूंगा।’’

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान पीएमके, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) का हिस्सा था।

भाषा सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में