इतनें दिनों तक बंद रहेंगे सभी मीट शॉप, शराब दुकानों को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला

All meat shops will close and liquor shops will covered due to Kanwar yatra 2022

इतनें दिनों तक बंद रहेंगे सभी मीट शॉप, शराब दुकानों को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला

Action against illegal meat shops in Alirajpur

Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: July 19, 2022 5:46 pm IST

हरिद्वार : All meat shops will close उत्तराखंड के हरिद्वार से कावड़ यात्रा की शुरूआत हो चुकी है। इस कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हरिद्वार जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों को बंद किया है। वहीं अब कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सभी मांस की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही शराब की सभी दुकानों डीएम ने खोलने की अनुमति दे दी है। शराब की सभी दुकानों को बाहर से ढका जाएगा। इस संबंध में जिले के डीएम विनय शंकर पांडेय ने आदेश जारी कर दिया है।

Read more : NABARD में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, जानें पात्रता शर्तें और भर्ती नियम 

All meat shops will close एसपी (सिटी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्रतिबंध को लेकर दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए हैं। सख्त हिदायत दी है कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।

 ⁠

Read more : You Tube Top 10: हनुमान चालीसा यूट्यूब के टॉप-10 गीतों में नंबर वन, पूरी दुनिया में अब तक इतने अरब लोगों ने देखा 

20 जुलाई से 26 जुलाई तक जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद

जिलाधिकारी की ओर से 17 जुलाई को जारी किए गए नोटिस के अनुसार, 20 जुलाई से 26 जुलाई तक जिले के सभी विद्यालय, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसे, आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। साथ ही इस आदेश में यह भी कहा गया है कि जिलाधिकारी के निर्देश का अनुपालन न करने वाले विद्यालय और संस्थाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।