You Tube Top 10: हनुमान चालीसा यूट्यूब के टॉप-10 गीतों में नंबर वन, पूरी दुनिया में अब तक इतने अरब लोगों ने देखा
Hanuman Chalisa: You Tube पर लगातार सर्च किए जाते हैं कि कौन सी वीडियो कैसा चल रहा है। किस वीडियो को कितने व्यूज मिले हैं।
hanuman chalisa
Hanuman Chalisa: You Tube पर लगातार सर्च किए जाते हैं कि कौन सी वीडियो कैसा चल रहा है। किस वीडियो को कितने व्यूज मिले हैं। कौस सा वीडियो कितनी बार देखा गया है। वगैरह-वगैरह….। इसी क्रम में ऐसी कौन सी भारतीय संगीत रचना है, जिसे सबसे ज्यादा व्यूज अब तक मिले हैं। इस बारे में यूट्यूब के आंकड़े खंगालने के बाद जो रोचक तथ्य सामने आया है वह ये है कि तमाम धमाकेदार गानों में से किसी का इस लिस्ट में पहला नंबर नहीं लग सका है। 〈 >>*IBC24 News Channel केWhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां Click करें*<< 〉
देश में हनुमान चालीसा के जगह-जगह सामूहिक पाठ शुरू होने के बाद से यूट्यूब पर भी हनुमान चालीसा लगातार ट्रेंड हो रही है। वैसे तो हनुमान चालीसा को हरिओम शरण से लेकर मुकेश, लता मंगेशकर आदि कई दिग्गज गायकों ने गाया है लेकिन हनुमान चालीसा के जिस गायन को यूट्यब पर अब तक करीब 253 करोड़ से ज्यादा यानी ढाई अरब से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, वह है हरिहरन की गाई हनुमान चालीसा।
ध्वनि भानुशाली दूसरे स्थान पर
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय संगीत रचना में हनुमान चालीसा ने व्यूज की गति हाल ही में हासिल की है। इससे पहले काफी दिनों तक पॉप सिंगर ध्वनि भानुशाली ही बिलियन बेबी के तौर पर मशहूर रहीं।
तमाम भारतीय भाषाओं के फिल्मी गाने या सोलो गाने तो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई संगीत रचनाओं की टॉप 10 लिस्ट में तो शामिल हैं लेकिन, जिस भारतीय संगीत रचना को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा गया है, वह है गायक हरिहरन की गाई गोस्वामी तुलसीदास रचित ‘हनुमान चालीसा’। इसके बाद के नौ नंबरों पर कौन सी संगीत रचनाएं हैं, आइए आपको बताते हैं।
प्रांजल दहिया को तीसरा स्थान
बिलियन बेबी के नाम से मशहूर रही ध्वनि भानुशाली का गाना ‘वास्ते’ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय संगीत रचनाओं में अब दूसरे नंबर पर है। इस गाने को अब तक 142 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। तीसरे नंबर प्रांजल दहिया का गाना ’52 गज का दामन’ रहा है और इसके व्यूज की संख्या ताजा आंकड़ों के हिसाब से 142 करोड़ के करीब है। पंजाबी गाना ‘लौंग लाची’ चौथे नंबर पर और ‘मारी 2’ गाना सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाली भारतीय संगीत रचनाओं में पांचवें नंबर पर है। पंजाबी गाना ‘लौंग लाची’ चौथे नंबर पर और ‘मारी 2’ गाना सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाली भारतीय संगीत रचनाओं में पांचवें नंबर पर है।
संगीत रचना – व्यूज (17 जुलाई 2022 तक के आंकड़े)
1. हनुमान चालीसा – 2,531,332,051
2. वास्ते- 1,428,823,54
3. 52 गज का दामण – 1,424,064,931
4. लौंग लाची – 1,419,399,185
5. मारी 2- राउडी ब्वॉय 1,381,468,588
6. जरूरी था – 1,325,131,293
7. मिले हो तुम (रिप्राइज) – 1,226,018,360
8. लुट गए- 1,212,028,509
9. दिलबर – 1,184,629,899
10. आंख मारे रीमिक्स – 1,174,700,47

Facebook



