All Primary Schools Will Closed : प्रदेश में कल बंद रहेंगे सभी प्राइमरी स्कूल, राज्य सरकार ने इस वजह से लिया फैसला
All Primary Schools Will Closed : शिक्षा मंत्री प्रफुल पनसेरिया ने मंगलवार 27 अगस्त को राज्य के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद रखने का फैसला
Schools closed
अहदाबाद : All Primary Schools Will Closed : गुजरात में पिछले कुछ दिनों से भरी बारिश का दौरा जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं भारी बारिश के बीच राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल पनसेरिया ने मंगलवार 27 अगस्त को राज्य के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।
सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक
All Primary Schools Will Closed : दरअसल, गुजरात में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है, जबकि पिछले 24 घंटों में सभी 33 जिलों में भारी बारिश हुई है। इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक की। सीएम ने बारिश से प्रभावित जिलों के कलेक्टरों, नगर आयुक्तों और जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने नवसारी, वलसाड, डांग, पंचमहल और वडोदरा और छोटा उदयपुर प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से बात की और निचले इलाकों से लोगों को निकालने का निर्देश दिया।
All primary schools in Gujarat to remain closed tomorrow, due to heavy rainfall: State Education Minister Praful Pansheriya
— ANI (@ANI) August 26, 2024

Facebook



