10 जुलाई को बंद रहेंगे सभी निजी और सरकारी दफ्तर, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश…
All private and government offices will remain closed on July 10
गुरुग्राम । कुछ दिनों से हरियाणा के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। जिसके कारण आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने 10 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद गुरुग्राम जिला प्रसाशन एक्शन मोड में आ गया है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, “जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 10 जुलाई को घर से काम करने के लिए मार्गदर्शन करें ताकि यातायात की भीड़ से बचा जा सके ।
यह भी पढ़े : अगर आप भी है कंप्यूटर मास्टर तो हाथ से न जाने दें ये सुनहरा मौका, आज ही करें अप्लाई, यहां देखें पूरी जानकारी
नागरिक सुविधा की बहाली का कार्य सरकारी एजेंसियों द्वारा सुचारू रूप से किया जा सके।” सरकारी एजेंसियों द्वारा सुचारू रूप से किया गया।””गुरुग्राम जिले में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूल (प्ले स्कूल आदि सहित) को छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कल यानी 10 जुलाई को बंद रहने का निर्देश दिया जाता है।”
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 10 जुलाई को घर से काम करने के लिए मार्गदर्शन करें ताकि यातायात की भीड़ से बचा जा सके और नागरिक सुविधा की बहाली का… pic.twitter.com/WhRG7jfFbo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023

Facebook



