हटाए गए कोरोना के सभी प्रतिबंध! इस देश के PM ने किया ऐलान, खत्म की सारी रोक-टोक और पाबंदियां

एक तरफ जहां दुनिया कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप से मुक्त होने का इंतजार कर रही है। पिछले दो महीनों से कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) ने भारत में तीसरी और यूरोप अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में तीसरी, चौथी या पांचवी लहर का कहर बरपाया हुआ है।

हटाए गए कोरोना के सभी प्रतिबंध! इस देश के PM ने किया ऐलान, खत्म की सारी रोक-टोक और पाबंदियां

Denmark Covid-19 protocol

Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: February 3, 2022 2:36 pm IST

Denmark Covid-19 protocol

डेनमार्क। एक तरफ जहां दुनिया कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप से मुक्त होने का इंतजार कर रही है। पिछले दो महीनों से कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) ने भारत में तीसरी और यूरोप अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में तीसरी, चौथी या पांचवी लहर का कहर बरपाया हुआ है। वहीं डेनमार्क (Denmark) दुनिया का सबसे पहला ऐसा देश हो गया है जहां से कोविड-19 महामारी संबंधी लगभग सभी प्रोटोकॉल हटा लिए हैं जबकि यहां अब भी कोविड संक्रमण बढ़ ही रहे हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

अब डेनमार्क में कोरोना संबंधी किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होगी।अब ना तो लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और ना ही उन्हें किसी तरह का हेल्थ पास देना होगा जिसमें वैक्सीन का,या ठीक होना का या नेगेटिव टेस्ट प्रमाण पत्र होना आवश्यक होता हैं इतना ही नहीं बड़े आयोजन भी बेरोकटोक होंगे और नाइट क्लब भी फिर शुरू हो जाएंगे।

 ⁠

Denmark Covid-19 protocol

जब डैनिश प्रधानमंत्री मैटी फ्रेडरिक्सन ने एक फरवरी को डेनमार्क में पाबंदियां हटाने का ऐलान किया तब उन्होंने कहा, “हम कोरोना वायरस को भगाने के लिए तैयार है, अब हम पाबंदियों को गुडबाय कहते हैं और पहले जैसे जीवन का स्वागत करते हैं” अब कोविड-19 डेनमार्क में सोशली क्रिटिकल यानि सामाजिक तौर पर नाजुक की श्रेणी में नहीं रह गया है। जिसकी वजह से सरकार को पाबंदियां लगानी पड़ी थीं।

read more: सबके सामने बाइक पर बैठकर प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन! दो साल में की 6 शादियां
जनता की राय शुमारी बताती है कि सरकार के इस काम को डेनमार्क की जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। पिछले साल सितंबर में ही डेनमार्कन ने इसी तरह की पाबंदियों को कम करने के प्रयास किया था, लेकिन तब नए संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण धीरे धीरे पाबंदियां फिर से लगानी पड़ी थीं।

हैरानी की बात है कि पिछले सप्ताह डेनमार्क में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से 33 से 47 हजार नए मामले रोज आए थे लेकिन तबस अस्पताल में भर्ती के मामले और मरने वालों की संख्याओं में एक तरह का स्थिरता आ गई थी और इंनेन्सिव केयरयूनिट मे मरीजों की संख्या भी गिरने लगी थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com