All School Reopen 2025 | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: All School Reopen 2025 जून का आखिरी सप्ताह चल रहा है। जिसके बाद जुलाई का महीना शुरू हो जाएगा। ऐसे में बच्चों की स्कूलों की गर्मी छुट्टी भी खत्म हो गई है। वहीं कई राज्यों में भीषण गर्मी की वजह से एक जुलाई को स्कूल खुलेंगे। तो वहीं कश्मीर में 7 जुलाई को स्कूल खुलेंगे।
All School Reopen 2025 दरअसल, कश्मीर संभाग में संचालित उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। यानी अब यहां के सभी स्कूल 7 जुलाई के बाद ही खुलेंगे। इसके अलावा श्री नगर में नगर पालिका के अंर्तगत आने वाले सभी स्कूल सुबह 8 बजे से लगेंगे। जो दोपहर एक बजे तक संचालित होगा। श्रीनगर नगर पालिका सीमा से बाहर के स्कूलों के मामले में, स्कूल सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक काम करेंगे।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी परिषदीय विद्यालयों में 30 जून अवकाश घोषित कर दिया है। यानी यहां सभी स्कूल एक जुलाई से संचालित होगा। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद् के नियंत्रण में आने वाले स्कूलों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होंगे।