All Schools Closed Tomorrow : 26 जुलाई को इस जिले के सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, प्रशासन ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

All Schools Closed Tomorrow : 26 जुलाई को इस जिले के सभी स्कूल और कॉलेजे रहेंगे बंद, प्रशासन ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला...

All Schools Closed Tomorrow : 26 जुलाई को इस जिले के सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, प्रशासन ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

CG School Holiday Latest News

Modified Date: July 25, 2024 / 08:29 pm IST
Published Date: July 25, 2024 8:27 pm IST

ठाणे। All Schools Closed Tomorrow : देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। अलग-अलग हिस्सों में हो रही मानसूनी बारिश के कारण लोगों का हाल बेहाल है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, रायगढ़ और रत्नागिरी के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार सुबह तक भारी बारिश जारी रह सकती है।

read more : Video Viral : पीछे-पीछे ट्रेन आगे-आगे कर्मचारी, भारी बारिश से रेल ट्रैक हुआ जलमग्न, रेलकर्मियों ने ऐसे दिखाया ट्रेन को रास्ता 

 

 ⁠

ठाणे में 26 जुलाई को स्कूल और कॉलेज बंद

All Schools Closed Tomorrow : मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में बताया कि पालघर, ठाणे, मुंबई और सिंधुदुर्ग में शुक्रवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, भारी बारिश की चेतावनी के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों और कॉलेजों को शुक्रवार के लिए बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर ठाणे में कल 26 जुलाई को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। जिसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।

सीएम ने लिया बारिश का जायजा

इधर, राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे से ही लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जारी बारिश का जायजा लिया। उन्होंने रायगढ़ के डीएम को फोन कर जिले के सभी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए कहा।

 

एयर इंडिया ने जारी किया अपडेट

एयर इंडिया ने मुंबई में बारिश के मद्देनजर अपडेट जारी किया है। ट्वीट में कहा गया है कि भारी बारिश के कारण मुंबई आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट के लिए जल्दी निकलें, क्योंकि धीमी गति से यातायात और जलभराव के कारण उड़ान में देरी हो सकती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years