सभी लेन-देन वैध तरीके से किए गए थे: ईडी की पूछताछ पर अभिनेता जयसूर्या ने कहा
सभी लेन-देन वैध तरीके से किए गए थे: ईडी की पूछताछ पर अभिनेता जयसूर्या ने कहा
कोच्चि, दो जनवरी (भाषा) धन शोधन जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मलयालम फिल्म अभिनेता जयसूर्या एवं उनकी पत्नी सरिता से पूछताछ किए जाने के बाद अभिनेता ने शुक्रवार को कहा कि उनके सभी वित्तीय लेन-देन वैध हैं।
जयसूर्या और उनकी पत्नी से ईडी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत पूछताछ की। यह पूछताछ ऑनलाइन निवेश योजना ‘सेव बॉक्स’ से जुड़ी जांच के तहत हुई। इस योजना का कथित संचालन स्वाति रहीम करती थीं जिनके खिलाफ ठगी के कई मामले दर्ज हैं।
ईडी इस योजना से संबंधित कथित धन शोधन की जांच कर रही है और जांच में जयसूर्या से जुड़े वित्तीय लेन-देन का पता चला। जयसूर्या को इस योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।
जयसूर्या ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘हम कैसे अनुमान लगा सकते हैं कि विज्ञापनों के लिए हमारे पास आने वाले लोग भविष्य में क्या करेंगे?’’
अभिनेता ने कहा कि उन्होंने केवल वैध लेन-देन किए हैं और कहा, ‘‘मैं एक साधारण, जिम्मेदार नागरिक हूं। मैंने सभी नियमों का पालन किया और सरकार को कर चुकाया।’’
जयसूर्या ने कहा कि समन मिलने के बाद वह पहली बार 24 दिसंबर को ईडी के सामने पेश हुए थे। इस संबंध में एक और समन मिलने के बाद वह 29 दिसंबर को अपनी पत्नी के साथ फिर से ईडी के समक्ष पेश हुए थे।
हालांकि, उन्होंने उन रिपोर्ट का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि उन्हें सात जनवरी को एजेंसी के सामने फिर से पेशी के लिए नया समन मिला है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें सात जनवरी को ईडी के सामने पेशी के संबंध में कोई समन नहीं मिला है।’’
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने शुरुआत में स्वाति रहीम का बयान दर्ज किया जिन्होंने कथित तौर पर जांच अधिकारियों को बताया कि निवेशकों से जुटाई गई राशि का कुछ हिस्सा फिल्म उद्योग में लगाया गया।
एजेंसी ने पाया कि इन लेन-देन में 47 वर्षीय अभिनेता जयसूर्या भी शामिल थे।
कहा जाता है कि रहीम ने ईडी को बताया कि योजना का ब्रांड एंबेसडर होने के नाते जयसूर्या को इस निवेश योजना का समर्थन करने के लिए कुछ पैसे दिए गए थे।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा

Facebook



