कुंभ मेले के लिए मुस्लिमों ने खुद तोड़ा मस्जिद का एक हिस्सा, पेश की मिसाल

कुंभ मेले के लिए मुस्लिमों ने खुद तोड़ा मस्जिद का एक हिस्सा, पेश की मिसाल

कुंभ मेले के लिए मुस्लिमों ने खुद तोड़ा मस्जिद का एक हिस्सा, पेश की मिसाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: July 3, 2018 12:57 pm IST

इलाहाबाद। एक ओर जहां देश के कई हिस्सों से लगातार दो समुदायों के आपस में लड़ने भिड़ने की खबरें आ रही हैं, ऐसे में इलाहाबाद में जो हुआ वह एक मिसाल के रुप में सामने आया है। यहां सड़क चौड़ीकरण के लिए बीच में आ रही मस्जिद के एक हिस्से को मुस्लिम समाज के लोगों ने खुद ही गिरा दिया। यहां कुंभ मेले के मद्देनजर प्रशासन सड़क चौड़ीकर में जुटा है।

मुस्लिमों का कहना है कि कुंभ मेले के लिए सड़क बननी है और हम इसका समर्थन करते हैं लोगों का कहना है कि मंदिर-मस्जिद और इस तरह के तनाव के दौर में ये कदम वाकई शानदार है। बताया जा रहा है कि पुराने इलाहाबाद के राजरूपमपुर में पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक मस्जिद है उस मस्जिद का काफी हिस्सा उस ओर आ रहा था, जहां से सड़क निलनी थी और ये जमीन सरकारी थी

 ⁠

यह भी पढ़ें : स्कूल टीचर की हत्या, विक्षिप्त आरोपी गिरफ्तार

सरकारी रिकार्ड में इस जगह पर मस्जिद का होना दर्ज ही नहीं था, इसका मतलब यह हुआ कि ये मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी थी। पिछले कुछ समय से इस मामले पर चर्चा चल रही थी। आपस में चर्चा के बाद मुस्लिमोंने स्वयं ही मस्जिद के हिस्से को गिराने का निर्णय लिया। उन्होंने आज उस हिस्से को गिरा भी दिया।

इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के अफसर जेआर मौर्य के मुताबिक सड़ाक को 60 फीट चौड़ा किया जाना है। उन्होंने कहा कि मस्जिद के मुतवल्ली की ओर से शांति पूर्ण ढंग से मस्जिद का एक हिस्सा गिरवाकर एक मिसाल पेश की है

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में