अलवर में थानाधिकारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

अलवर में थानाधिकारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

अलवर में थानाधिकारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: December 15, 2021 6:37 pm IST

जयपुर, 15 दिसंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) की टीम ने बुधवार को अलवर जिले में एक थानाधिकारी को परिवादी से 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो द्वारा यहां जारी बयान के अनुसार, पुलिस थाना शेखपुर अहीर के थानाधिकारी, उपनिरीक्षक रामकिशोर को परिवादी से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो के अनुसार, परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में समझौता करवाने तथा एफआर लगाने की एवज में आरोपी थानाधिकारी रामकिशोर द्वारा 50 हजार रुपये रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर बुधवार को आरोपी थानाधिकारी रामकिशोर को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

ब्यूरो की टीमे आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है।

भाषा पृथ्वी कुंज अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में