अंसारी को मोहाली ले जाने के लिए उपयोग की गई एम्बुलेंस रूपनगर में लावारिस हालत में मिली: पुलिस

अंसारी को मोहाली ले जाने के लिए उपयोग की गई एम्बुलेंस रूपनगर में लावारिस हालत में मिली: पुलिस

अंसारी को मोहाली ले जाने के लिए उपयोग की गई एम्बुलेंस रूपनगर में लावारिस हालत में मिली: पुलिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: April 4, 2021 6:57 pm IST

चंडीगढ़, चार अप्रैल (भाषा) गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को मोहाली की अदालत ले जाने के लिए उपयोग की गई एम्बुलेंस पंजाब के रूपनगर जिले में चंडीगढ़-नांगल राजमार्ग पर एक ढाबे के पास सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने एम्बुलेंस को कब्जे में ले लिया है।

रूपनगर के पुलिस उपाधीक्षक टी एस गिल ने फोन पर कहा, ‘‘ हमने एम्बुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया है।’’

 ⁠

पुलिस ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के पंजीकरण संख्या वाली एम्बुलेंस सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी है।

मुख्तार अंसारी को वर्ष 2019 के कथित वसूली के एक मामले के सिलसिले में एम्बुलेंस के जरिए रूपनगर जेल से मोहाली की एक अदालत में पेशी के लिए ले जाया गया था।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में