वैश्विक अनिश्चितता के बीच, भारत अभूतपूर्व निश्चितता का गवाह बन रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

वैश्विक अनिश्चितता के बीच, भारत अभूतपूर्व निश्चितता का गवाह बन रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

वैश्विक अनिश्चितता के बीच, भारत अभूतपूर्व निश्चितता का गवाह बन रहा है: प्रधानमंत्री मोदी
Modified Date: January 11, 2026 / 05:03 pm IST
Published Date: January 11, 2026 5:03 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

राजकोट, 11 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत वर्तमान में अभूतपूर्व निश्चितता और राजनीतिक स्थिरता के युग का साक्षी है, विशेषकर एक ऐसे समय में जब दुनिया अनिश्चितता का सामना कर रही है।

राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन (वीजीआरसी) का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा, “वैश्विक स्तर पर व्याप्त भारी अनिश्चितता के बीच, हम भारत में अभूतपूर्व निश्चितता के युग के साक्षी बन रहे हैं। आज भारत में राजनीतिक स्थिरता और नीतियों में निरंतरता है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती हुई बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बुनियादी ढांचे के साथ-साथ उद्योग के लिए तैयार कार्यबल सबसे बड़ी आवश्यकता है।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में