गांगुली के घर अमित शाह का डिनर, क्या दादा को साथ लाकर दीदी से मुकाबला करेगी BJP ? लग रहे कयास

सौरव गांगुली के घर शाह का डिनर में शामिल होना पश्चिम बंगाल में एक बार फिर नए सियासी कयासों को हवा दे रहा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि गांगुली को पहले भी बीजेपी में शामिल करने की योजना थी...यानि अब दादा को साथ लाकर दीदी से मुकाबला करेगी बीजेपी।

गांगुली के घर अमित शाह का डिनर, क्या दादा को साथ लाकर दीदी से मुकाबला करेगी BJP ? लग रहे कयास

amit shah and ganguly

Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: May 7, 2022 2:02 pm IST

Amit Shah’s dinner at Ganguly’s house: कोलकाता 7 May 2022। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम को पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर डिनर पार्टी में शामिल हुए। अमित शाह का डिनर में शामिल होने के बाद से पश्चिम बंगाल में एक बार फिर नए सियासी कयासों को तेज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार गांगुली को पहले भी बीजेपी में शामिल करने की योजना थी, लेकिन उस वक्त किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो पाया लेकिन अब एक बार फिर से ये संभावना बढ़ गई है। इस बीच ममता बनर्जी ने चुटकी भी ली है। बता दें कि अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं, गांगुली ने कहा कि वह शाह को 2008 से जानते हैं।

read more: सजा से बचने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र का सहारा।Narcotics विभाग की टीम ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

बीजेपी से जुड़ने की खबरें

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन करने वाले थे लेकिन माइनर हार्ट अटैक के बाद उन्होंने स्वास्थ्य लाभ लेने को प्राथमिकता दी और उस वक्त उनका बीजेपी जॉइन करने का फैसला पीछे छूट गया। उस वक्त गांगुली को बीजेपी पार्टी का सीएम फेस बनाने पर विचार कर रही थी। ऐसे में गांगुली को साथ लेकर बीजेपी ममता बनर्जी के किले को भेदना चाहेगी ही साथ ही लोकसभा चुनाव में बढ़त लेना चाहेगी। बता दें कि बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं जो केंद्र में सरकार के हिसाब से काफी अहम हैं।

 ⁠

read more: Lock Upp फिनाले: आज इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, कंगना ने की इस कंटेस्टेंट की तारीफ, जानिए विजेता की प्राइस मनी

ममता ने इस तरह ली चुटकी

Amit Shah’s dinner at Ganguly’s house: गांगुली के घर अमित शाह की डिनर पार्टी को लेकर पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां मेहमानों का दिल से स्वागत करने की परंपरा रही है। मैं सौरव गांगुली से कहना चाहती हूं कि शाह को खाने में मिष्टी दोई (मीठी दही) जरूर खिलाएं। मिष्टी दोई पश्चिम बंगाल की मशहूर डिश है।

read more: जीत के लिए जातियों का सहारा। MP Congress करेगी जातियों का सम्मेलन। MP Politics

बता दें कि सौरव गांगुली के आवास पर जाने से पहले अमित शाह कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘मुक्ति-मातृका’ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली और उनकी मंडली दीक्षा मंजरी का नृत्य का भी कार्यक्रम रखा गया था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com