अमित शाह ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया

अमित शाह ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया

अमित शाह ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: July 12, 2021 11:20 am IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को देश के विभिन्न राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति दुख जताया।

राजस्थान में बिजली गिरने से 18 लोगों की जबकि उत्तर प्रदेश में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश के भी कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत हुई है।

शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन की हृदयविदारक सूचना से अत्यंत दुःखी हूं। इस त्रासदी में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।’’

 ⁠

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में