अमित शाह ने शांति निकेतन में बांग्ला लोक गायक के घर दोपहर का भोजन किया
अमित शाह ने शांति निकेतन में बांग्ला लोक गायक के घर दोपहर का भोजन किया
शांतिनिकेतन (पश्चिम बंगाल), 20 दिसंबर (भाषा) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन रविवार को यहां ‘बाउल’ (सूफी शैली का बांग्ला लोक संगीत) गायक वासुदेव दास बाउल के घर जाकर भोजन किया।
शाह वीरभूम जिला स्थित शांतिनिकेतन के रतनपल्ली में वासुदेव दास के घर गए, जहां उन्होंने उन्हें (शाह को) ‘इकतारा’ (एक तार वाला वाद्य यंत्र) के साथ लोकप्रिय लोक गीत ‘तोमे हृद मज्हारे रखो’ (तुम्हें अपने दिल की गहराइयों में रखेंगे) गाकर सुनाया। इसे शाह ने बड़े ध्यान से सुना।
शाह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय, दिलीप घोष, राहुल सिन्हा, अनुपम हजारा के साथ दास के घर गए और फर्श पर बैठकर दोपहर का भोजन किया।
शाह ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
दास ने कहा, ”हम भाग्यशाली हैं कि इतनी बड़ी हस्ती हमारे घर आई। हमें बहुत खुशी हुई।”
इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए थे। मीडियाकर्मियों और पार्टी के अन्य नेताओं को घर के बाहर रखा गया था। शाह के सुरक्षाकर्मियों ने कई बार परसर की जांच की।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को भाजपा नेता ने पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में एक किसान के घर दोपहर का भोजन किया था। राज्य अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी के साथ संपर्क को मजबूत करने की कोशिश के तहत उन्होंने यह किया।
नवंबर मे राज्य की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने बांकुरा में भाजपा के एक आदिवासी कायकर्ता के घर और उत्तर 24 परगना में मतुआ समुदाय के एक सदस्य के घर भोजन किया था।
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष

Facebook



