अमित शाह ने अहमदाबाद में पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखी
अमित शाह ने अहमदाबाद में पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखी
(तस्वीरों के साथ)
अहमदाबाद, 14 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अहमदाबाद में गुजरात हाउसिंग बोर्ड की एक आवासीय योजना से संबंधित पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, शाह ने नारनपुरा में ‘सूर्य अपार्टमेंट भाग-दो’ योजना की आधारशिला रखी तथा लाभार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
इससे पहले दिन में, शाह ने मकर संक्रांति त्योहार के अवसर पर अपने परिवार और नारनपुरा के निवासियों के साथ पतंगबाजी का आनंद लिया। गुजरात में मकर संक्रांति को ‘उत्तरायण’ के नाम से भी जाना जाता है।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश

Facebook


