Sagar Kinnar Conversion: ‘पहले कराया धर्म परिवर्तन, फिर डाला गौ मांस खाने का दबाव’ .. परेशान होकर किन्नर ने उठाया ये खौफनाक कदम, हिंदू संगठनों में दिखा आक्रोश
'पहले कराया धर्म परिवर्तन, फिर डाला गौ मांस खाने का दबाव' .. Sagar Kinnar Conversion Madhya Pradesh Dharm Parivartan News
सागरः Sagar Kinnar Conversion मध्यप्रदेश के सागर जिले में धर्म परिवर्तन और गौ-मांस सेवन के दबाव से परेशान एक किन्नर द्वारा आत्महत्या किए जाने के आरोप के बाद किन्नर समाज और हिंदू संगठनों में आक्रोश देखने को मिला। किन्नर समाज के लोग और हिंदू संगठन मोतीनगर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले में फरियादी रानी किन्नर ने किन्नर निवास रंगमहल में मस्जिद होने का भी दावा किया है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, मामला सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां किन्नर समाज की रानी ठाकुर ने किन्नर गुरु किरण नायक उर्फ कलीम खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रानी ठाकुर का कहना है कि किन्नर समाज के कुछ लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन और गौ-मांस सेवन का दबाव बनाया जा रहा था। इसी दबाव और मानसिक प्रताड़ना के चलते उनके एक साथी मोना अहिरवार ने सागर से अपने गृह निवास टीकमगढ़ जाकर आत्महत्या कर ली। रानी ठाकुर ने बताया कि इस मामले की शिकायत पहले भी पुलिस से की गई थी,लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
रानी ठाकुर ने किया ये बड़ा दावा
Sagar Kinnar Conversion उन्होंने दावा किया कि मृतक किन्नर इतना कमजोर नहीं था कि आत्महत्या कर ले, बल्कि उन्हें शक है कि उस पर जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाया गया और संभवतः उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया। वहीं हिंदू संगठनों का आरोप है कि किन्नर समाज से मिलने वाले दान की राशि का गलत उपयोग किया जा रहा है। संगठन के सदस्यों का कहना है कि दान के पैसों से मस्जिद बनवाने जैसे काम किए जा रहे हैं। इसी को लेकर हिंदू संगठनों ने मोतीनगर थाना प्रभारी से मामले में एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
बता दें कि इससे पहले किन्नर रानी ठाकुर ने मोती नगर थाने पहुंचकर अपने ही किन्नर गुरु किरण नायक उर्फ कलीम खान के खिलाफ लिखित शिकायत की थी और धर्मांतरण एवं गौ-मांस खाने का दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए थे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और पीड़ित किन्नर समाज को न्याय मिल पाता है या नहीं।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Sagar Kinnar Suicide: किन्नर के साथ हर दिन उसका ही गुरु करता था घिनौना काम, आखिरकार तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, दरिंदे की करतूत के वीडियो ने सबको हिला कर रख दिया
- Naxalites Surrender News: आख़िरी सांसे गिन रहा लाल आतंक.. फिर 29 नक्सलियों ने डाले हथियार, जानें अब तक कितनों ने की जंगलो से वापसी
- Sagar Kinnar Suicide: किन्नर के साथ हर दिन उसका ही गुरु करता था घिनौना काम, आखिरकार तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, दरिंदे की करतूत के वीडियो ने सबको हिला कर रख दिया
- NPS Vatsalya Scheme: सामने आई NPS से जुड़ी बड़ी खबर… अब और भी आसान होगा खातों से पैसे निकालना, जानें क्या हुआ योजना में बदलाव?

Facebook


