Amit Shah on Naxalism: अमित शाह की सीधी चेतावनी ‘ समय रहते बचे-खुचे नक्सली आत्मसमर्पण कर दें’.. कहा, ’31 मार्च से पहले लाल आतंक का समूल नाश निश्चित’..
इससे पहले सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ के दौरान वरिष्ठ कमांडर और केंद्रीय समिति (सीसी) के सदस्य मनोज उर्फ मॉडम बालकृष्ण सहित 10 नक्सलियों को मार गिराया।
Amit Shah on Naxalism || Image- IBC24 News File
- अमित शाह बोले– 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद
- नक्सलियों को आत्मसमर्पण की चेतावनी
- मनोज समेत 10 नक्सली मारे गए
Amit Shah on Naxalism: नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों के खात्मे की तारीफ की। शाह ने 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सभी नक्सलियों को समय पर आत्मसमर्पण करना चाहिए।
‘समय रहते आत्मसमर्पण करें नक्सली’: अमित शाह
शाह ने ‘X’ पर लिखा, “हमारे सुरक्षा बलों ने आज नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी ने संयुक्त अभियान चलाकर 1 करोड़ रुपये के इनामी सीसीएम मॉडम बालकृष्ण उर्फ मनोज समेत 10 कुख्यात नक्सलियों को ढेर कर दिया। बाकी नक्सलियों को समय रहते आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। 31 मार्च से पहले लाल आतंक का सफाया निश्चित है।”
एक करोड़ का इनामी नक्सली मनोज ढेर
Amit Shah on Naxalism: इससे पहले सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ के दौरान वरिष्ठ कमांडर और केंद्रीय समिति (सीसी) के सदस्य मनोज उर्फ मॉडम बालकृष्ण सहित 10 नक्सलियों को मार गिराया। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। रायपुर रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा ने पहले कहा था, “गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। कुछ नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।”
इसी तरह की एक घटना में सुरक्षा बलों ने कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली की पहचान पीएलजीए मिलिट्री कंपनी 05 के सदस्य के रूप में हुई है, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ थाना परतापुर के गेड़ाबेड़ा गाँव के पहाड़ी जंगल क्षेत्र में हुई। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक .303 राइफल और एक वॉकी-टॉकी भी बरामद किया।
‘उठायें पुनर्वास नीति का लाभ’: आईजी सुंदरराज पी
Amit Shah on Naxalism: बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और कठोर मौसम के बावजूद बस्तर में तैनात पुलिस और सुरक्षा बल भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के अनुरूप जान-माल की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने माओवादी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस वास्तविकता को स्वीकार करें कि माओवाद समाप्ति के कगार पर है।
उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ दें और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में शामिल हों। अगर वे अवैध और हिंसक गतिविधियाँ जारी रखेंगे, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”
विजय शर्मा ने भी की अपील
हाल ही में छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और उनका पुनर्वास किया गया। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बीजापुर में 30 नक्सलियों का आत्मसमर्पण और पुनर्वास राज्य सरकार की पुनर्वास नीति, सुरक्षा बलों के प्रयासों और चल रहे विकास कार्यों का परिणाम है। उन्होंने नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने और अपने जीवन को बेहतर बनाने का भी आग्रह किया।
Amit Shah on Naxalism: एएनआई से बात करते हुए शर्मा ने कहा, “बस्तर क्षेत्र के बीजापुर में 30 नक्सलियों का पुनर्वास किया गया है। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या में से एक है। यह छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति, जवानों की बहादुरी और सरकार के विकास कार्यों का नतीजा है। हम नक्सलियों से बार-बार अपील करते हैं कि वे मुख्यधारा में शामिल हों और अपना जीवन बेहतर बनाएं”
नक्सलियों के विरुद्ध हमारे सुरक्षा बलों ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ में CRPF की कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और DRG ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर ₹1 करोड़ के इनामी सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज सहित 10 कुख्यात नक्सलियों को मारा गिराया है। समय रहते बचे-खुचे नक्सली…
— Amit Shah (@AmitShah) September 11, 2025

Facebook



