शाह ने वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को नमन किया

शाह ने वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को नमन किया

शाह ने वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को नमन किया
Modified Date: December 26, 2022 / 01:02 pm IST
Published Date: December 26, 2022 1:02 pm IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सिख गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों ने छोटी उम्र में भी मातृभूमि व धर्म की रक्षा हेतु दुश्मनों का बहादुरी से सामना किया। उनकी शौर्यगाथा हमारी धरोहर हैं जिसका स्मरण कर मोदी सरकार ‘वीर बाल दिवस’ मना रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साहिबजादों, माता गुजरी व गुरु गोविंद सिंह जी की वीरता व बलिदान को सादर नमन।’’

गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी के असाधारण साहस और बलिदान को याद करते हुए भारत सरकार ने 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

 ⁠

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में