अमित शाह पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे, संगठनात्मक बैठक करेंगे

अमित शाह पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे, संगठनात्मक बैठक करेंगे

अमित शाह पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे, संगठनात्मक बैठक करेंगे
Modified Date: January 31, 2026 / 09:41 am IST
Published Date: January 31, 2026 9:41 am IST

कोलकाता, 31 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तैयारियों को तेज करते हुए राज्य के दक्षिणी हिस्से में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे और उत्तरी हिस्से में संगठनात्मक बैठक करेंगे।

शाह शुक्रवार रात कोलकाता पहुंचे थे।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘शाह सबसे पहले शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे बैरकपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे और इसके बाद अपराह्न करीब दो बजे बागडोगरा रवाना होंगे जहां उत्तर बंगाल के पार्टी नेताओं के साथ उनकी एक संगठनात्मक बैठक होनी है।’’

यह एक महीने के भीतर शाह का राज्य का दूसरा दौरा है। वह इससे पहले पिछले साल 30 और 31 दिसंबर को संगठनात्मक और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए कोलकाता आए थे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव कुछ महीनों में होने हैं।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में