अमित शाह असम में कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, जनसभा को करेंगे संबोधित

अमित शाह असम में कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, जनसभा को करेंगे संबोधित

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 09:53 AM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 09:53 AM IST

गुवाहाटी, 29 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को एकदिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे और इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे एवं एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शाह को पहले अहमदाबाद से गुवाहाटी रविवार रात पहुंचना था लेकिन कोहरे के कारण उनकी उड़ान रवाना नहीं हो सकी और दौरा सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया।

गृह मंत्री अवैध घुसपैठियों के खिलाफ हुए असम आंदोलन के शहीदों को नवनिर्मित ‘शहीद स्मारक क्षेत्र’ में श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने दौरे की शुरुआत करेंगे।

इसके बाद वह नगांव जिले के बोरदुवा में स्थित बटद्रवा थान जाएंगे, जो वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मभूमि है। वहां वह 227 करोड़ रुपये की लागत वाली पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन के बाद शाह बोरदुवा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इसके बाद शाह गुवाहाटी लौटेंगे, जहां वह 111 करोड़ रुपये की लागत से बने गुवाहाटी पुलिस आयुक्तालय के नए भवन और 189 करोड़ रुपये की एकीकृत कमान एवं नियंत्रण प्रणाली (आईसीसीएस) का उद्घाटन करेंगे जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।

आईसीसीएस के जरिए गुवाहाटी में 2,000 से अधिक सीसीटीवी की निगरानी की जाएगी, जिससे राज्य में सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

शाह गुवाहाटी में 291 करोड़ रुपये की लागत से बने ‘ज्योति बिष्णु सांस्कृतिक परिसर’ का भी उद्घाटन करेंगे। यह 5,000 सीट की क्षमता वाला सभागार है और इसके बाद शाह नयी दिल्ली रवाना होंगे।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना