Thalapathy Vijay Retired From Acting/Image Credit: Thalapathy Vijay Instagram
Thalapathy Vijay Retired From Acting: नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय अपने फैसलों से हर किसी को चौंकाते रहते हैं। उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिन्होंने सभी को हैरान करके रख दिया है। वहीं इस बार थलापति विजय ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसे जानकर उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सुपरस्टार थलापति विजय ने एक्टिंग करियर से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने 33 साल के फिल्मी सफर के बाद फिल्मों को अलविदा कहने का फैसला किया। थलापति के इस फैसले ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है।
Thalapathy Vijay Retired From Acting: अभिनेता विजय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ये फिल्म अगले साल थिएटर्स में दस्तक देगी। इससे पहले ‘जन नायकन’ का ऑडियो लॉन्च इवेंट मलेशिया में होस्ट हुआ, जहां एक्टर भावुक नजर आए। इस दौरान विजय ने बताया कि ‘जन नायकन’ उनकी आखिरी फिल्म होगी। इसके बाद वह पूरी तरह राजनीति पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि जनता के लिए खड़े होने के लिए उन्होंने सिनेमा छोड़ने का निर्णय किया है। फैंस ने उन्हें सब दिया, यहां तक कि एक ‘कोट्टई’ (किला या गढ़) भी।
सुपरस्टार थलापति विजय ने आगे कहा कि, ”जब मैंने सिनेमा में कदम रखा था, तब मुझे लगा कि मैं रेत का छोटा सा घर बना रहा हूं। लेकिन आप सभी ने मेरे लिए एक महल खड़ा कर दिया। फैंस ने किला बनाने में मेरा साथ दिया। ऐसे में मैंने इन्हीं फैंस के लिए खड़ा होने का फैसला लिया है। जिन फैंस ने मेरे लिए त्याग किया, उनके लिए मैं सिनेमा छोड़ रहा हूं। मैं अगले 30 से 33 साल उनके लिए खड़ा रहना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि 33 साल के करियर में मिले प्यार और समर्थन को वो कभी नहीं भूल पाएंगे।”
Thalapathy Vijay Retired From Acting: थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका निर्देशन एच. विनोद ने किया है। फिल्म में बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, प्रकाश राज, ममिता बैजू, नारायण जैसे कलाकार नजर आएंगे।
इन्हे भी पढ़ें:-