Helicopters Mid-air Collide: भीषण हादसा.. हवा में ही टकरा गये दो हेलिकॉप्टर्स, एक पायलट की दर्दनाक मौत, पूरे इलाके में फैला मलबा

Helicopters Collide New Jersey Live Video: एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) मामले की जांच कर रहे हैं। मौसम एजेंसी एक्यूवेदर के अनुसार, घटना के समय बादल थे लेकिन हवा धीमी थी और दृश्यता अच्छी बनी हुई थी।

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 10:14 AM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 11:04 AM IST

Helicopters Collide New Jersey Live Video || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • हवा में टकराए दो हेलीकॉप्टर
  • हादसे में एक पायलट की मौत
  • FAA और NTSB जांच में जुटे

Helicopters Collide New Jersey Live Video: हैमोंटन: अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के हैमोंटन में रविवार को हवा में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए, जिससे एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हैमोंटन पुलिस प्रमुख केविन फ्रियल के अनुसार, बचाव दल को पूर्वाह्न करीब 11:25 बजे दुर्घटना की सूचना मिली। घटनास्थल के वीडियो में एक हेलीकॉप्टर को तेजी से जमीन पर गिरते हुए देखा गया।

जांच में जुटी एजेंसियां

Helicopters Collide New Jersey Live Video: संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि हैमोंटन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर ‘एनस्ट्रोम एफ-28ए’ और ‘एनस्ट्रोम 280सी’ हेलीकॉप्टरों की टक्कर हुई। दोनों हेलीकॉप्टर में केवल पायलट सवार थे। दुर्घटना के बाद एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) मामले की जांच कर रहे हैं। मौसम एजेंसी एक्यूवेदर के अनुसार, घटना के समय बादल थे लेकिन हवा धीमी थी और दृश्यता अच्छी बनी हुई थी।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. न्यू जर्सी में हेलीकॉप्टर हादसा कहां हुआ?

👉 यह हादसा हैमोंटन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर हवा में हुआ

Q2. इस दुर्घटना में कितने लोग सवार थे?

👉 दोनों हेलीकॉप्टरों में केवल पायलट सवार थे, कोई अन्य यात्री नहीं था

Q3. हादसे की जांच कौन कर रहा है?

👉 संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच कर रहे