अमृतसर नगर निगम आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी

अमृतसर नगर निगम आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी

अमृतसर नगर निगम आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी
Modified Date: May 13, 2025 / 12:19 am IST
Published Date: May 13, 2025 12:19 am IST

चंडीगढ़, 12 मई (भाषा) पंजाब सरकार ने सोमवार को अमृतसर नगर निगम आयुक्त को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया।

स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ महीनों में अमृतसर शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में ‘‘काफी लापरवाही’’ दिखाई, जिसके कारण यह कार्रवाई जरूरी थी। उन्होंने कहा कि अधिकारी को 24 घंटे के भीतर विस्तृत जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

 ⁠

सिंह ने कहा, ‘‘हमें अमृतसर में सफाई व्यवस्था के बारे में मीडिया और नागरिकों से कई शिकायतें मिली हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मामले को गंभीरता से लेते हुए अमृतसर नगर निगम आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें 24 घंटे के भीतर जवाब देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।’’

मंत्री ने कहा कि अमृतसर पवित्र शहर है, जहां साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने पंजाब के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोगों को संभावित बीमारियों से बचाने के लिए बेहतरीन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में