लेह से चंडीगढ़ तक ‘गंभीर रूप से घायलों’ को ले जाने के लिए एएन-32 विमान को किया गया तैनात: भारतीय वायु सेना
लेह से चंडीगढ़ तक 'गंभीर रूप से घायलों' को ले जाने के लिए एएन-32 विमान को किया गया तैनात: भारतीय वायु सेना
नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) भारतीय वायु सेना के एएन-32 विमान को हाल ही में लेह से चंडीगढ़ तक ‘गंभीर रूप से घायल हुए लोगों’ को पहुंचाने के लिए तैनात किया गया था। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत विमान के जरिये घायलों को लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया गया।
भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एएन-32 विमान की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।
भारतीय वायुसेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑपरेशन सद्भावना के तहत एएन-32 विमान को लेह से चंडीगढ़ तक गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पहुंचाने के लिए तैनात किया गया था।’’
इसमें कहा गया, ‘‘बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से लद्दाख में कई सड़कें बंद होने के कारण, भारतीय वायुसेना लद्दाख और इसके आसपास के दूरदराज के इलाकों के हमारे नागरिकों के लिये एकमात्र जीवनरेखाओं में से एक बनी हुई है।’’
वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जरूरत के हिसाब से विमानों का इस्तेमाल किया गया।
भाषा प्रीति दिलीप
दिलीप

Facebook



