जम्मू, 22 मार्च (भाषा) । शहर में स्थित एक शिविर में सेना के 26 वर्षीय एक जवान ने अपनी ही राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।
ये भी पढ़ें: कई जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात बेलीचरना क्षेत्र के राइपिर में जवान नीतीश शर्मा ने अपने सिर में गोली मार ली। तब वह संतरी ड्यूटी पर तैनात थे।
उन्होंने बताया कि सैनिक की तत्काल मौत हो गयी। पुलिस उनका शव चिकित्सा और कानूनी औपचारिकताओं के लिए ले गयी। नीतीश मध्यप्रदेश के रहने वाले थे।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा जनता कर्फ्यू, PM मोदी…
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू की है। उनके अनुसार, आज सुबह एक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। बाद में उसे संबंधित इकाई को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें: देश में मौत के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ चौथे नम्बर पर,…
अधिकारियों ने बताया कि सैनिक ने यह अतिवादी कदम क्यों उठाया, फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है।