मेघालय के विधानसभा भवन का गुंबद ढहने के कारण का पता लगाने के लिए जांच होगी |

मेघालय के विधानसभा भवन का गुंबद ढहने के कारण का पता लगाने के लिए जांच होगी

मेघालय के विधानसभा भवन का गुंबद ढहने के कारण का पता लगाने के लिए जांच होगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 23, 2022/8:37 pm IST

शिलांग, 23 मई (भाषा) मेघालय में निर्माणाधीन विधानसभा भवन के स्टील के गुंबद के गिर जाने के एक दिन बाद विधानसभाध्यक्ष मेतबा लिंगदोह ने सोमवार को कहा कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जाएगी।

लिंगदोह ने दिन में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मुख्य अभियंता के साथ बंद कमरे में बैठक की। पीडब्ल्यूडी 177.7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विधानसभा भवन के निर्माण कार्यों की देखरेख कर रहा है।

न्यू शिलांग टाउनशिप में इस परियोजना का ठेका उत्तर प्रदेश की कंपनी यूपीएनआरएनएनएल लिमिटेड को दिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार इमारत का 70 टन वजनी गुंबद रविवार रात करीब साढ़े बारह बजे गिर गया।

लिंगदोह ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि भवन के दूसरे हिस्से हैं और शेष निर्माण कार्य से पहले तीसरे पक्ष की ऑडिटिंग एजेंसी से मूल्यांकन कराया जाएगा।

नया विधानसभा भवन बनाने का काम जून 2019 में शुरू हुआ था और इसे इसी साल जुलाई तक पूरा किया जाना था।

लिंगदोह ने घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा, ‘गुंबद ढहने के कारण का पता लगाने के लिए स्वतंत्र जांच होनी चाहिए… मैंने कल एक उच्चस्तरीय समिति की बैठक बुलाई है जिसमें मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा और अन्य अधिकारी शामिल होंगे।’

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)