Anant Ambani-Radhika Merchant: जामनगर पहुंचे टाटा संस के चेयरमैन और गायक सुखविंदर सिंह, अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में होंगे शामिल
Anant Ambani-Radhika Merchant: जामनगर पहुंचे टाटा संस के चेयरमैन और गायक सुखविंदर सिंह, अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में होंगे शामिल
Anant Ambani-Radhika Merchant
Anant Ambani-Radhika Merchant: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की होने वाली शादी को लेकर गुजरात के जामनगर में तीन दिवसीय प्री वेडिंग समारोह रखा गया है। इस समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश के साथ ही फ़िल्मी सितारे जामनगर पहुंच रहे हैं। अनंत-राधिका के शादी से पहले के ये सभी फंक्शन काफी पारंपरिक और भव्य होने की उम्मीद है। प्री वेडिंग फंक्शन में मेहमानों को भारतीय संस्कृति की सुंदरता का अनुभव मिलेगा। इस दौरान टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए जामनगर पहुंचे हैं।
#WATCH | Tata Sons chairman N Chandrasekaran arrives in Jamnagar for pre-wedding functions of Anant Ambani and Radhika Merchant pic.twitter.com/NQdsWRo4ph
— ANI (@ANI) March 1, 2024
Anant Ambani-Radhika Merchant: वहीं शादी समारोह से पहले सिंगर गायक सुखविंदर सिंह, उदित नारायण, प्रीतम, नीति मोहन और मोनाली ठाकुर जामनगर पहुंचे हैं। जिसमें ये सितारे समारोह में अपने पफर्मेंस भी देने वाले हैं। इस समारोह में पहुंची गायिका नीति मोहन ने कहा, “अभी-अभी जामनगर पहुंची हूं। मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मुझे लगता है कि शादी का जश्न शुरू हो गया है और दुनिया यहीं है। मैं कल यहां प्रीतम दा के साथ परफॉर्म कर रही हूं।”
#WATCH गुजरात: गायक सुखविंदर सिंह, उदित नारायण, प्रीतम, नीति मोहन और मोनाली ठाकुर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह में के लिए जामनगर पहुंचे। pic.twitter.com/QM5oCavSxS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
#WATCH गुजरात: गायिका नीति मोहन ने कहा, “अभी-अभी जामनगर पहुंची हूं। मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मुझे लगता है कि शादी का जश्न शुरू हो गया है और दुनिया यहीं है। मैं कल यहां प्रीतम दा के साथ परफॉर्म कर रही हूं…” pic.twitter.com/mOB7cTAMMT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



