Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका की शादी में चार चांद लगाएंगी सोने चांदी से बनी बनारसी साड़ियां, लाखों में है कीमत
Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका की शादी में चार चांद लगाएंगी सोने चांदी से बनी बनारसी साड़ियां, लाखों में है कीमत
Anant-Radhika Wedding
दरअसल, अंबानी परिवार की शाही शादी में साड़ियों का ऑर्डर मिलने के बाद बुनकर काफी खुश हैं। गोलाघाट वाराणसी के मालिक अक्षय कुशवाहा ने इसको लेकर कहा, ‘कुछ साड़ियां अंबानी परिवार ने मुंबई मंगवाई है, शादी में जो भी साड़ियां जा रही हैं यहीं से जा रही हैं। इन साड़ियों को सोने और चांदी की ज़री से तैयार किया जा रहा है। इनकी कीमत एक लाख रुपए से शुरू होकर पांच लाख रुपए तक की हैं। इसके साथ ही उऩ्होंने बताया कि 10 से 15 साड़ियां बनानी है जिन्हें असली जरी से तैयार किया जाएगा। इन तैयार साड़ियों में 2-3 जुलाई तक मुंबई पहुंचाना है। गुलाबी रंग की साड़ियां ज़्यादा पसंद की गई हैं। इनमें सबसे खास हज़ारा बूटी बनारसी साड़ी को पसंद किया गया है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अंगिका हथकरघा, गोलाघाट वाराणसी के मालिक अक्षय कुशवाहा ने कहा, “कुछ साड़ियां उन्होंने(अंबानी परिवार) मुंबई मंगवाई है, शादी में जो भी साड़ियां जा रही हैं यहीं से जा रही हैं। इन साड़ियों को सोने और चांदी की ज़री से तैयार किया जा रहा है। इनकी कीमत एक लाख रुपए से… https://t.co/jIdIbu58fp pic.twitter.com/0YgNiYIBBr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



