अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं
पोर्ट ब्लेयर, 15 फरवरी (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
केंद्र शासित क्षेत्र में अब तक संक्रमण के 9,981 मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि पिछले एक दिन में 10 और लोग संक्रमण मुक्त हो गए।
अब तक 9,735 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि अंडमान-निकोबार में अभी कोविड के 117 मरीज उपचाराधीन हैं। केंद्र शासित क्षेत्र में महामारी से अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है।
भाषा यश सिम्मी
सिम्मी

Facebook



