Accidents at 3 temples: 2025 में तीन बड़े मंदिर में हुए हादसों में 22 लोगों की मौत, करीब 100 हुए घायल
22 killed in Accidents at 3 temples in 2025: आंध्र प्रदेश: 2025 में तीन बड़े मंदिर में हुए हादसों में 22 लोगों की मौत, करीब 100 हुए घायल
Accidents at 3 temples, image source: social media
- वेंकटेश्वर मंदिर में हुई दुर्घटना में नौ लोगों की जान चली गई
- नरसिम्हा स्वामी मंदिर में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत
- तिरुपति के बैरागी पट्टेडा में भगदड़ मचने से छह की मौत
अमरावती: Accidents at 3 temples, आंध्र प्रदेश में वर्ष 2025 में तीन बड़े मंदिरों में हुए हादसों में 22 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हो गए। इन तीन हादसों में, शनिवार को काशीबुग्गा मंदिर में हुआ हादसा भी शामिल है। श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा कस्बे में शनिवार को वेंकटेश्वर मंदिर में हुई दुर्घटना में नौ लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।
दीवार गिरने से सात लोगों की मौत
यह दुर्घटना उस समय हुई जब सीढ़ियों की रेलिंग गिर गई और खचाखच भरी भीड़ में लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। इससे पहले, अप्रैल में विशाखापत्तनम के पास सिंहाचलम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बारिश के दौरान दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी।
भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत
इससे पहले जनवरी में, तिरुपति के बैरागी पट्टेडा में भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और लगभग 40 लोग घायल हुए थे। यह घटना उस समय हुई थी, जब सैकड़ों की तादाद में लोग तिरुमला पहाड़ियों पर स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम के टिकट के लिए इकट्ठा हुए थे।
एक सप्ताह से भी कम समय में आंध्र प्रदेश में कई आपदाएं आईं, जिनमें कुरनूल जिले में बस हादसे में 19 लोगों की मौत, इस सप्ताह आए चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ से कम से कम 5,244 करोड़ रुपये का नुकसान और अब श्रीकाकुलम मंदिर घटना शामिल है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Sagar News: शहर में लगे ‘विधायक-सांसद-महापौर लापता’ के पोस्टर, दिखाया गया नेताओं का सच, वजह जान रह जाएंगे हैरान
- काठमांडू जा रहे विमान को तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में उतारा गया
- Bilaspur Firing Case Update: बिलासपुर गोलीकांड को लेकर बड़ा अपडेट, कांग्रेस नेता समेत दो और लोग गिरफ्तार, अब तक इतने लोग पहुंचे सलाखों के पीछे

Facebook



