Sagar News: शहर में लगे ‘विधायक-सांसद-महापौर लापता’ के पोस्टर, दिखाया गया नेताओं का सच, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Sagar News: शहर में लगे 'विधायक-सांसद-महापौर लापता' के पोस्टर, दिखाया गया नेताओं का सच, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Sagar News: शहर में लगे ‘विधायक-सांसद-महापौर लापता’ के पोस्टर, दिखाया गया नेताओं का सच, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Sagar News/Image Source: IBC24


Reported By: Nafees Khan,
Modified Date: November 1, 2025 / 06:52 pm IST
Published Date: November 1, 2025 6:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस ने लगाए 'विधायक-सांसद-महापौर लापता' पोस्टर
  • सड़क चौड़ीकरण पर भारी आरोप
  • सड़क चौड़ीकरण पर सियासत गरमाई

सागर: Sagar News:  शहर के मोतीनगर इलाके में जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को जगह-जगह विधायक, सांसद और महापौर लापता के पोस्टर लगाए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों के मकान तोड़े गए लेकिन ये जनप्रतिनिधि एक भी बार प्रभावित लोगों से मिलने नहीं पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, सागर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में शहर के मोतीनगर इलाके में ये पोस्टर लगाए गए जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय का घेराव भी किया। महेश जाटव ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों के मकानों पर बुलडोजर चला दिया गया लेकिन जनप्रतिनिधि वहां नहीं पहुंचे।

Sagar News:  उन्होंने आरोप लगाया कि अतिक्रमण के नाम पर जिला प्रशासन पक्षपात कर रहा है और लोगों पर कार्रवाई कर रहा है। इस कार्रवाई के बाद सागर शहर में कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टरों ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।