Bilaspur Firing Case Update: बिलासपुर गोलीकांड को लेकर बड़ा अपडेट, कांग्रेस नेता समेत दो और लोग गिरफ्तार, अब तक इतने लोग पहुंचे सलाखों के पीछे
बिलासपुर गोलीकांड को लेकर बड़ा अपडेट, कांग्रेस नेता समेत दो और लोग गिरफ्तार, Big update on Bilaspur firing incident, Congress leader and two others arrested
Bilaspur Firing Case Update. Image Source- IBC24
बिलासपुरः Bilaspur Firing Case Update: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी में जनपद उपाध्यक्ष के ऑफिस में फायरिंग मामले को लेकर एक बड़ा एक्शन हुआ है। मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता अकबर खान और देवेश सुमन को गिरफ्तार किया है। वारदात के षड्यंत्र में दोनों की संलिप्तता पाई गई है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।
Bilaspur Firing Case Update: बता दें कि 28 अक्टूबर की देर शाम नकाबपोश शूटरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थी। इस फायरिंग के दौरान मौके पर मौजूद मुड़पार के पूर्व सरपंच चंद्रकांत सिंह के हाथ और एक रिश्तेदार राजकुमार सिंह उर्फ ‘राजू सिंह’ के पैर पर 2 गोलियां लगीं थी। इस पूरे वारदात का मास्टरमांइड पार्टी से निष्कासित कांग्रेस नेता विश्वजीत अनंत है। पुरानी रंजिश के चलते उसने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में विश्वजीत सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब मामले की जांच के दौरान कांग्रेस नेता अकबर खान और देवेश सुमन की संलिप्तता पाई गई है, जिसके बाद अब दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें
- ‘मेरी जिंदगी को गढ़ने में छत्तीसगढ़ का अहम योगदान’, विधानसभा भवन का उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी, कहा- कार्यकर्ता के रूप में यहां बिताया लंबा समय
- पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का किया उद्घाटन, सभा को PM कर रहे है सम्बोधित, देखें लाइव
- पीएम मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, सीएम विष्णु देव साय कर रहे संबोधित, देखें लाइव

Facebook



