आंध्र प्रदेश में बस और दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में बस और दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत
कुरनूल (आंध्र प्रदेश), 11 मार्च (भाषा) कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और दो मोटरसाइकिल के बीच मंगलवार को टक्कर हो जाने से चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह दुर्घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे पांडवगल्लू गांव के पास हुई थी।
उन्होंने बताया कि जब मोटरसाइकिल और बस के बीच टक्कर हुई तो दो पीड़ित दोपहिया वाहन पर थे जबकि तीन लोग एक अन्य मोटरसाइकिल पर थे।
पुलिस का मानना है कि वाहन, बस और दोनों मोटरसाइकिल की रफ्तार बहुत तेज थी। पुलिस इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर रही है।
भाषा प्रीति नोमान
नोमान

Facebook



