कल्ली थांडा (आंध्र प्रदेश), 11 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीमा पार से गोलाबारी के दौरान शहीद हुए सैनिक एम. मुरली नाइक के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की रविवार को घोषणा की।
शनिवार रात को मुरली नाइक का पार्थिव शरीर श्री सत्यसाई जिले स्थित उनके घर लाया गया, जिसके बाद रविवार को उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण उनके घर पहुंचे और शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने अपनी ओर से 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की और परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त की।
कल्याण ने संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मुरली नाइक के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, पांच एकड़ कृषि भूमि, आवास के लिए 300 वर्ग गज जमीन देने की घोषणा की है। कैबिनेट की चर्चा के बाद नाइक के परिवार को एक सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।”
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री नारा लोकेश और अन्य मंत्रियों ने नाइक के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके शोकाकुल माता-पिता को ढांढस बंधाया।
लोकेश ने कहा, ‘राज्य नाइक की बहादुरी के सम्मान में नतमस्तक है। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जाएगा।’
आंध्र प्रदेश सरकार ने घोषणा की कि नाइक का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
भाषा जोहेब अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)