आंध्र प्रदेश: गुंटूर में तीन दिवसीय विश्व तेलुगु सम्मेलन शुरू

आंध्र प्रदेश: गुंटूर में तीन दिवसीय विश्व तेलुगु सम्मेलन शुरू

आंध्र प्रदेश: गुंटूर में तीन दिवसीय विश्व तेलुगु सम्मेलन शुरू
Modified Date: January 3, 2026 / 12:34 pm IST
Published Date: January 3, 2026 12:34 pm IST

गुंटूर, तीन जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के गुंटूर में तीन दिवसीय विश्व तेलुगु सम्मेलन शनिवार को यहां भगवान वेंकटेश्वर के विवाह समारोह के साथ शुरू हुआ।

आंध्र प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सी. अय्यन्नापात्रुडु ने इस सम्मेलन में भाग लिया।

यह सम्मेलन गुंटूर शहर के बाहरी इलाके में स्थित ‘श्री सत्य स्पिरिचुअल सिटी ग्राउंड्स’ में हो रहा है और यह पांच जनवरी को समाप्त होगा।

 ⁠

इसमें कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

आयोजकों के अनुसार उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों, हजारों विद्यार्थियों तथा देश-विदेश के तेलुगु संघों के प्रतिनिधियों के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।

भाषा सिम्मी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में