आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और उनके साथियों ने कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और उनके साथियों ने कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया
नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सोमवार को कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में 200 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का उनके साथियों सहित विशेष अतिथि के रूप में स्वागत किया।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह निमंत्रण महिलाओं और बच्चों के सशक्तीकरण तथा जमीनी स्तर पर उनके कल्याण के लिए किए गए कार्यकर्ताओं के उत्कृष्ट और निरंतर योगदान के सम्मान में दिया गया था।
मंत्रालय ने बताया कि देश भर से आए विशेष अतिथियों की 24 से 27 जनवरी तक दिल्ली में मेजबानी की गई, इस दौरान उन्होंने राजधानी के कुछ प्रमुख राष्ट्रीय स्थलों का भी दौरा किया, जिनमें प्रधानमंत्री संग्रहालय और अक्षरधाम मंदिर शामिल हैं।
रविवार को मंत्रालय ने एक संवाद परक सत्र का आयोजन किया जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने विशेष अतिथियों से बातचीत की।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत


Facebook


