एंजेल चकमा की हत्या से देश-दुनिया में उत्तराखंड के नाम पर लगा काला धब्बा : कांग्रेस
एंजेल चकमा की हत्या से देश-दुनिया में उत्तराखंड के नाम पर लगा काला धब्बा : कांग्रेस
देहरादून, 30 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की नस्लीय नफरत के कारण निर्मम हत्या से देश और दुनिया में उत्तराखंड के नाम पर काला धब्बा लग गया है और इस जघन्य अपराध के कारण पूरा राज्य शर्मिंदा हुआ है।
यहां जारी एक बयान में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकमा के पिता से बात कर घटना पर दुख व्यक्त किया लेकिन उन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री होने के नाते उनसे पूरे राज्य की ओर से माफी भी मांगनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि उन्हें देश के अन्य राज्यों के लोगों को यह आश्वासन देना चाहिए कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी।
धस्माना ने कहा, ‘‘हम एंजेल चकमा के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उनसे इस बात के लिए क्षमा चाहते हैं कि हमारे राज्य में उनके बेटे की जान नस्लीय हिंसा में गई।’’
उन्होंने राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन से इस पूरे हत्याकांड की गहन जांच करने तथा इसमें शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि देहरादून स्कूली शिक्षा के लिए पहले ही देश-विदेश में एक ऊंचा मुकाम रखता है और राज्य के गठन के बाद पिछले 25 वर्षों में उच्च व तकनीकी शिक्षा के हब के रूप में देश में पहचान बना चुका है जहां देश के विभिन्न राज्यों और विशेष तौर पर पूर्वोत्तर राज्यों के हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं और राज्य की अर्थव्यवस्था में भी बड़ा योगदान देते हैं।
धस्माना ने कहा कि अगर हिंसा की ऐसी घटनाएं होती हैं तो बाहरी राज्यों के छात्रों का देहरादून और उत्तराखंड आना बंद हो जाएगा जिससे राज्य की बदनामी के साथ यहां के उच्च शिक्षा संस्थानों का भी नुकसान होगा।
यहां के एक निजी विश्वविद्यालय में एमबीए अंतिम वर्ष के 24 वर्षीय छात्र एंजेल चकमा की हत्या की जांच कर रही पुलिस ने हांलांकि कहा है कि अब तक की विवेचना में किसी नस्लीय दुर्व्यवहार के सबूत नहीं मिले हैं।
भाषा दीप्ति गोला
गोला

Facebook



