संभल हिंसा में शामिल एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

संभल हिंसा में शामिल एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

संभल हिंसा में शामिल एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: April 21, 2025 / 08:13 pm IST
Published Date: April 21, 2025 8:13 pm IST

संभल (उप्र), 21 अप्रैल (भाषा) संभल हिंसा में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया और इस तरह इस मामले में अब तक कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 83 हो गई है।

संभल पुलिस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 24 नवंबर 2024 को नखासा थाना क्षेत्र में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा में शामिल युवक मोहम्मद आसिफ (22) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहम्मद आसिफ ने पूछताछ के दौरान बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान जब हिंदू पुरा खेड़ा और नखासा चौराहे पर भीड़ जमा हो गई थी, तो उसने ईंट-पत्थरों से हमला किया और पुलिस वाहनों में आग लगा दी ।

 ⁠

पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के तहत जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी संभल जिले का रहने वाला है।

संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा मामले में अब तक 83 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

संभल में 24 नवंबर को कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर सर्वे के दौरान हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में