छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में एक और गिरफ्तार

छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में एक और गिरफ्तार

छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में एक और गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: June 27, 2021 8:57 am IST

नयी दिल्ली,27 जून (भाषा) दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में रविवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । इस मामले में एक पहलवान की मौत हो गई थी और उसके दो दोस्त घायल हो गए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गौरव लौरा के रूप में की गयी है जो पेशे से एक पहलवान है और हरियाणा का रहने वाला है, अब तक वह नजफगढ़ के बापरौला गांव में रह रहा था।

मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने लौरा को दिल्ली से गिरफ्तार किया और उसे रोहणी की अदालत में पेश करके उसे हिरासत में दिए जाने की मांग करेगी।

 ⁠

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘ छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़ा मामले में वह शामिल पाया गया है और उसने भी अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट की थी ,जिसमें एक युवा पहलवान की मौत हो गई थी।’’

पुलिस ने बताया कि इस मामले में ओलंपिक खेलों में पदक विजेता सुशील कुमार सहित 11लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर चार और पांच मई की दरम्यानी रात में कथित तौर पर संपत्ति विवाद में सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों पर हमला किया था,हमले में गंभीर रूप से घायल धनखड़ की बाद में मौत हो गई थी।

पुलिस ने दावा किया है कि कुमार हत्या मामले का ‘‘मुख्य दोषी और मास्टरमाइंड’’ है, उसे 23मई को गिरफ्तार किया गया था।

भाषा

शोभना रंजन

रंजन


लेखक के बारे में