India-Pakistan Tension: पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारत का एक और बड़ा फैसला, अब नहीं भेजे जाएंगे दवाइयां और मेडिकल उपकरण
पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारत का एक और बड़ा फैसला, Another big decision of India amidst increasing tension with Pakistan
India-Pakistan Tension. Image Source: IBC24
नई दिल्लीः India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत की ओर से एक और बड़ा फैसला लिया गया है। अब भारत से किसी भी तरह की दवाइयां और मेडिकल उपकरण पाकिस्तान नहीं भेजे जाएंगे। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के DG और CEO डॉ. अजय सहाय ने बताया कि अब पाकिस्तान को सीधे या तीसरे देश के रास्ते से भी कोई सामान नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी खास दवा पर रोक नहीं है, लेकिन कैंसर की दवाएं, वैक्सीन और मेडिकल उपकरण जैसे जरूरी सामान का निर्यात भी अब पाकिस्तान को नहीं किया जाएगा। भारत ने ‘फार्मर एक्सपो’ पर भी रोक लगा दी है।
NAVY ने मल्टीइंफ्लुएंस ग्राउंड माइन की सफल टेस्टिंग की
India-Pakistan Tension: नौसेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने देश में ही बनी मल्टी-इंफ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण में कम विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया, ताकि सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा सके। यह माइन समुद्र के नीचे दुश्मन के जहाजों को निशाना बनाने में सक्षम है। इसे भारत में पहली बार पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है। इसका इस्तेमाल नौसेना की ताकत बढ़ाने और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में किया जाएगा। इससे पहले NAVY ने INS सूरत से 24 अप्रैल को मिसाइल की टेस्टिंग की थी। NAVY ने समुद्र में तैर रहे एक छोटे टारगेट को नष्ट किया था। इसी दिन गुजरात के सूरत में दमन सी फेस पर INS सूरत तैनात कर दिया गया था। यह युद्धपोत 164 मीटर लंबा और 7,400 टन वजनी है। इसकी अधिकतम गति 30 नॉट्स (लगभग 56 किमी/घंटा) है। इसमें अत्याधुनिक हथियारों- ब्रह्मोस और बाराक-8 मिसाइल और AI बेस्ड सेंसर सिस्टम है।

Facebook



