केरल में एक और महिला की जांच में जीका वायरस की पुष्टि

केरल में एक और महिला की जांच में जीका वायरस की पुष्टि

केरल में एक और महिला की जांच में जीका वायरस की पुष्टि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: July 12, 2021 12:26 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 12 जुलाई (भाषा) केरल में सोमवार को 73 वर्षीय एक महिला की जांच में जीका वायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19 हो गए।

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में हो रहा था और अस्पताल द्वारा नमूने को कोयंबटूर स्थित एक प्रयोगशाला भेजा या था जिसमें वायरस का पता चला। जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी समय अलप्पुझा में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला की इकाई में पांच नमूने भेजे गए थे जिनमें जीका वायरस की पुष्टि नहीं हुई।

रविवार को एक बच्चे समेत तीन लोगों में जीका वायरस के संक्रमण का पता चला था जिसके बाद सरकार ने राज्य के चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जांच के लिए 2,100 किट की व्यवस्था की थी।

 ⁠

भाषा यश उमा

उमा


लेखक के बारे में