तेंदुए के हमले में एक और महिला की मौत

तेंदुए के हमले में एक और महिला की मौत

तेंदुए के हमले में एक और महिला की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: December 20, 2020 11:29 am IST

पिथौरागढ़, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के पिथौरागढ़ वन प्रभाग के पुखोरा गांव में तेंदुए के हमले में एक और महिला की मौत हो गई । क्षेत्र में पिछले दो दिनों में तेंदुए के हमले की यह दूसरी घटना है ।

लीला देवी (45) शनिवार शाम अपने घर के बाहर गौशाला में पशुओं को चारा दे रही थी कि तभी उस पर तेंदुए ने आक्रमण किया और घसीटकर उसे झाड़ियों में ले गया ।

राजस्व उपनिरीक्षक नवीन कापड़ी ने बताया कि महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले ही वह दम तोड़ चुकी थी ।

 ⁠

क्षेत्र के खोलीगांव में 18 दिसंबर को भी तेंदुए के हमले में सरूली देवी नामक महिला की मौत हो गयी थी ।

वन क्षेत्र के सब डिवीजनल अधिकारी नवीन पंत ने कहा कि दोनों गांवों के आसपास होने के कारण दोनों घटनाओं में एक ही तेंदुए के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता ।

भाषा सं दीप्ति प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में