‘ग्रीन रोइंग’ पहल की सराहना किये जाने पर खांडू ने कहा, असली बदलाव जमीनी स्तर से होता है शुरू

‘ग्रीन रोइंग’ पहल की सराहना किये जाने पर खांडू ने कहा, असली बदलाव जमीनी स्तर से होता है शुरू

‘ग्रीन रोइंग’ पहल की सराहना किये जाने पर खांडू ने कहा, असली बदलाव जमीनी स्तर से होता है शुरू
Modified Date: July 27, 2025 / 08:40 pm IST
Published Date: July 27, 2025 8:40 pm IST

ईटानगर, 27 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के दौरान लोअर दिबांग घाटी जिले में संचालित ‘ग्रीन रोइंग’ पहल की सराहना किये जाने पर खुशी जाहिर की।

खांडू ने इसे जमीनी स्तर के एक आंदोलन के लिए राष्ट्रीय मान्यता का क्षण बताया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जब स्थानीय स्तर पर किये जा रहे प्रयास राष्ट्र का ध्यान आकर्षित करते हैं, तो यह हमेशा उत्साहजनक होता है। ग्रीन रोइंग सिर्फ एक अभियान नहीं है। यह एक आंदोलन है।’’

 ⁠

प्रदेश भाजपा ने भी प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम की 124वीं कड़ी के दौरान इस पहल का उल्लेख करने के लिए उनका आभार जताया।

प्रधानमंत्री ने रेडियो कार्यक्रम में कहा, ‘‘अरुणाचल में एक छोटा सा शहर रोइंग है। एक समय था जब यहां लोगों के स्वास्थ्य के समक्ष कूड़ा प्रबंधन बहुत बड़ी चुनौती थी। यहां के लोगों ने इसकी जिम्मेदारी ली। ग्रीन रोइंग इनिशिएटिव शुरू किया गया और फिर पुनर्चक्रित कूड़े से पूरा एक पार्क बना दिया गया।

‘ग्रीन रोइंग’ पहल, इबी मेपो के नेतृत्व में उत्साही युवाओं के एक समूह द्वारा चलाया जा रहा एक आंदोलन है। यह इलाके की दैनिक सफाई और सौंदर्यीकरण पर केंद्रित है।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में