ए. आर. रहमान को मिलेगा लक्ष्मीनारायण अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

ए. आर. रहमान को मिलेगा लक्ष्मीनारायण अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

ए. आर. रहमान को मिलेगा लक्ष्मीनारायण अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
Modified Date: December 12, 2025 / 09:39 pm IST
Published Date: December 12, 2025 9:39 pm IST

चेन्नई, 12 दिसंबर (भाषा) संगीतकार ए. आर. रहमान को इस साल लक्ष्मीनारायण अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह घोषणा ‘लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल’ के आयोजकों ने की है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह पुरस्कार कलाकारों के कला क्षेत्र में योगदान को मान्यता देने के लिए शुरू किया गया है और इसे 15 दिसंबर को एक विशेष समारोह में ए. आर. रहमान को प्रस्तुत किया जाएगा।

यह कार्यक्रम ‘लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल’ के 35वें संस्करण के उद्घाटन के तौर पर काम करेगा। इसे चेन्नई में रसिका रंजनी सभा में आयोजित किया जाएगा।

 ⁠

दो बार के अकादमी पुरस्कार विजेता और भारत के सबसे प्रतिष्ठित संगीतकारों में से एक ए. आर. रहमान को भारतीय सिनेमा के संगीत परिदृश्य को बदलने का श्रेय दिया जाता है।

ए. आर. रहमान ने ‘रोज़ा’ से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। यह उनके सात राष्ट्रीय पुरस्कारों में पहला था, जो किसी भारतीय संगीतकार के लिए सबसे अधिक है। उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।

भाषा प्रचेता दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में