Fake Medicines Seized : कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे चॉक पाउडर वाली दवाईयां, 33 लाख से ज्यादा की नकली दवाएं जब्त
Fake Medicines Seized : तेलंगाना के औषधि नियंत्रण प्रशासन (DCA) ने चॉक पाउडर और स्टार्च से बनीं 33.35 लाख रुपए की नकली दवाई जब्त की है।
Fake Medicines Seized
नई दिल्ली : Fake Medicines Seized : आज के समय में हर चीज का डुप्लीकेट और नकली सामान बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगा। लेकिन अब तो लोगों ने मुनाफा कमाने के चक्कर में दवाओं को भी नहीं छोड़ा है। मुनाफ़ा कमाने के चक्कर में कई लोग नकली दवाई बनाते हैं और उसे बाजार में बेच रहे हैं। औषधि नियंत्रण प्रशासन लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से 30 लाख से ज्यादा की नकली दवाएं जब्त की गई है।
DCA ने जब्त की नकली दवाएं
Fake Medicines Seized : मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के औषधि नियंत्रण प्रशासन (DCA) ने चॉक पाउडर और स्टार्च से बनीं 33.35 लाख रुपए की नकली दवाई जब्त की है। जांच में पता चला है कि, चॉक पाउडर और स्टार्च युक्त नकली दवाएं मेडिकल दुकानों ऐसी बड़ी कंपनियों के नाम से बेचीं जा रही थी, जो कंपनी वास्तव में है ही नहीं। ये दवाएं “मेग लाइफसाइंसेज” नाम की फर्जी कंपनी के द्वारा बेची जा रही थीं।
हैदराबाद में सप्लाई की जा रही थी दवाएं
Fake Medicines Seized : एक रिपोर्ट के मुताबिक़, जब्ती के बाद पता चला कि “मेग लाइफसाइंसेज” द्वारा बनाई जाने वाली सभी दवाएं डीसीए के “नकली ड्रग अलर्ट और स्टॉप-यूज नोटिस” के तहत प्रतिबंधित थीं। तलाशी के दौरान 33.35 लाख रुपए मूल्य की नकली दवाएं जब्त की गईं। इन दवाओं को हैदराबाद सप्लाई किया जा रहा था। मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने लोकप्रिय दवाओं के नकली वर्जन बनाने की बात भी कुबूल की है।

Facebook



