इंफाल, 28 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारियां और बरामदगी शनिवार को की गईं।
पुलिस के बयान के अनुसार, 49 वर्षीय रेबांता क्षेत्रीमायुम को पंगई लैरम मापन इलाके में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से नौ मिमी पिस्तौल और 18 कारतूस बरामद किए गए।
बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने हाओतान थांगजाम खुनौ इलाके में 30 वर्षीय अरिबाम गुनिंद्रो शर्मा को भी उसके घर से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से विभिन्न कैलिबर के 13 कारतूस और 12-बोर कारतूस के तीन खोल बरामद किए गए।
भाषा सिम्मी सुरभि
सुरभि